एनटीपीसी रिहंद में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया शुभारंभ
रिहन्दनगर । एनटीपीसी रिहंद स्टेशन में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत धन्वंतरी चिकित्सालय में आयोजित तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन अध्यक्षा (वर्तिका महिला मण्डल) श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता, सभी महाप्रबंधकगण, डीसी सीआईएसएफ़ मुख्य चिकित्साधिकारी एनटीपीसी रिहंद डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा एवं वर्तिका महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्याएं, आस-पास के गाओं के ग्राम प्रधानों एवं विंध्य चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
आयोजित तीन दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर के पहले दिन परियोजना के 60 से 70 किलोमीटर के आस पास के समीपवर्ती ग्रामसभाओं एवं मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ प्रांत व अन्य स्थानों से आए हुए 561 नेत्र रोगियों ने अपने-अपने नेत्रों की जाँच कराने एवं ऑपरेशन हेतु धनवंतरी चिकित्सालय में पंजीकरण कराया ।
पंजीकृत किए गए ग्रामीणों का चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत उनमें से नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। इस दौरान ऑपरेशन किए गए रोगियों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा । चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशन धनवंतरी चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 तन्मय मिश्रा के साथ-साथ सीतापुर से संबद्ध महाबीर नेत्र चिकित्सालय मिर्जापुर से पधारे हुए डॉ0 आर सी दुआ एवं डॉ0 नितिन दुआ तथा उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
सोनभद्र से रवीन्द्र केसरी