एनटीपीसी रिहंद में हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गयी स्लोगन प्रतियोगिता
सोनभद्र,एनटीपीसी रिहंद में राजभाषा अनुभाग द्वारा हिन्दी के संवर्धन हेतु मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दौरान “हिन्दी से हमारी पहचान” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया | कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया। कार्यक्रम एनटीपीसी कर्मचारियों, सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों तथा टाउनशिप की महिलाओं ने हिस्सा लेकर अपने भाव रखे। प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के दिशा-निर्देशों में हुआ | प्रतिभागियों ने नारा लिख कर बतया की भाषाओं में हिन्दी भाषा ही सर्वश्रेष्ठ है |
कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया गया। प्रथम चरण एनटीपीसी कर्मचारियों के लिए था जिसमें पहले कर्मचारियों का पंजीकरण कराया गया। द्वितीय चरण में कार्यक्रम का आयोजन सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु किया गया तथा तीसरे चरण में टाउनशिप की महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले उन्हे पंजीकृत होना पड़ा उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई | कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र