उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) के मध्य महिला स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण हेतु संयुक्त समझौते पर किया गया हस्ताक्षर

विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल में सीएसआर के अंतर्गत एनटीपीसी एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के मध्य विंध्याचल की महिला स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण हेतु सतत आजीविका अर्जन योजना के तहत मसाला उत्पादन हेतु संयुक्त रूप से समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया गया।
महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह समझौता ज्ञापन परियोजना आफिसर(ई डी आई आई, अहमदाबाद) श्री मुकुल वेदी एवं अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री एस भट्टाचार्य के द्वारा सयुंक्त रूप से की गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना, अध्यक्षा(उत्तरा महिला समिति) श्रीमती नीलम सक्सेना, परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती सुभा भारद्वाज, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास एवं अन्य महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे।
इस समझौता ज्ञापन मुख्य उद्देश्य परियोजना परिसर के आसपास के स्व- सहायता समूहों को स्थायी आजीविका प्रदान करना एवं आने वाले समय में महिलाओ को बेहतर आजीविका उपलब्ध कराने हेतु एनटीपीसी विंध्याचल, ईडीआईआई, अहमदाबाद के सहयोग से जल्द ही एक मसाला उत्पादन इकाई स्थापित करेगी। जिससे स्व सहायता समूह की महिलाए मशाला उत्पादन कर मार्केट में अपने उत्पाद को विक्रय कर अपना व अपने परिवार के जीविकोपार्जन में अपनी सहभागिता निभा सके व समाज को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके। यह संस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सशक्तिकरण एवं उनके रहन-सहन के स्तर को स्वावलंबन के माध्यम से ऊंचा उठाने की दिशा में कार्य करेगी जिससे उनका समग्र विकास हो सके और वे समाज की नई धारा से जुड़ सकें तथा उनके जीवन में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाया जा सके ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------