एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम-ढोटी में तालाब सौदर्यीकरण हेतु किया गया भूमि पूजन
विंध्यनगर एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम-ढोटी, जिला –सिंगरौली (म.प्र.) में तालाब सौदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन 15 को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (मानव संसाधान) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
महाप्रबंधक (मानव संसाधान) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास ने अपने उदबोधन में कहा कि यह तालाब ग्रामवासियों द्वारा विविध कार्यों में प्रयोग किया जाता है जिसके सौदर्यीकरण से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होनें यह भी कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल, परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों में हमेशा अपना योगदान देती है जिसका उदाहरण आज ग्राम-ढोटी में तालाब सौदर्यीकरण का भूमि पूजन है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राकेश अरोड़ा , नगर उप महाप्रबंधक (नगर अनुरक्षण) श्री विकास सिंह , प्रबंधक(नगर अनुरक्षण) श्री राजेश कुमार सिन्हा के एवं सीएसआर टीम से वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री पंकज वशिष्ठ, कार्यपालक(सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं टीम के साथ-साथ वार्ड पार्षद तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन उपास्थित रहे ।
रवीन्द्र केसरी