एनटीपीसी विंध्याचल ने धूमधाम से मनाया 77 वां स्वतंत्रता दिवस
विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने ध्वजारोहण के साथ किया। कार्यक्रम में स्कूलों की 12 तथा CISF की 03 कुल 15 टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया, जिसका परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान के अंतर्गत हाथों में मिट्टी लेकर शपथ ग्रहण किया गया। साथ ही डीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा एनटीपीसी गीत गाया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए एनटीपीसी की विशिष्ट उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। श्री फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल ने एनटीपीसी को राष्ट्र की महारत्न कंपनी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह संयंत्र न केवल एनटीपीसी की, बल्कि पूरे भारतवर्ष का विशालतम विद्युत संयंत्र है और हम इस पर गर्व महसूस करते हैं।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ने ओंकारेश्वर जलाशय में 80 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भी बोली हासिल की है, जिससे NTPC का गौरव और भी बढ़ गया है। परियोजना ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और यह आप सभी द्वारा संकल्प के साथ किए गए मेहनत का परिणाम है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) द्वारा तिरंगा गुब्बारे छोड़ कर एनटीपीसी एवं राष्ट्र की ख्याति को दूर-दूर तक पहुंचने का संदेश दिया गया। बैलून रिलीजिंग के कार्यक्रम में महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, सभी महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष, उप कमांडेंट (CISF) श्री शिव कुमार कुमावत, परियोजना में संचालित विद्यालयों के प्राचार्य गण, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार एवं उपाध्यक्षा सुहासनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ यूनियन एवं एसोसिएसन के पदाधिकारियों नें सहभागिता की । कार्यक्रम का सफल संचालन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास के कुशल नेतृत्व में संचालित हुआ ।
इसके पश्चात नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान, 2023 में चयनित 10 बालिकाओं को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सायकल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न परेड की सर्वश्रेष्ठ टुकड़ियों को बेस्ट टर्न आउट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड प्रदान किये गए तथा सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारी को HOP मेरिटोरियस अवार्ड एवं हैल्थ चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों कक्षा 10वीं पास करने वाले जेम की छात्राओं का अभिनंदन भी किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात परियोजना में स्थित स्कूली बच्चों द्वारा भारत की स्वतन्त्रता, संस्कृति एवं राष्ट्रीय ध्वज से संबन्धित आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिनकी सराहना में तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंजता रहा । इन कार्यक्रमों की उपस्थित दर्शक/श्रोताओ द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में एनटीपीसी कर्मचारियों एवं परियोजना परिसर में रहने वाले रहवासियों तथा आस-पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में जन समुदाय एकत्रित हुआ जिसने कार्यक्रम का भरपूर आनंद प्राप्त किया। इस दौरान मौसम भी काफी खुशगवार एवं सुहाना रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अंत में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा अम्बेडकर स्टेडियम के अमृत वाटिका में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण भी किया गया।
इसके अतिरिक्त 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती सरोजा फणि कुमार ने सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाल भवन एवं टाइनि टोट्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही विंध्य चिकित्सालय, विंध्या क्लब, वीवा क्लब एवं यूनियन व एसोसिएशन के कार्यालयों मे भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया।
रवीन्द्र केसरी