उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 


विन्ध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में गणेशोत्सव 19 सितंबर से 28 सितंबर तक बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- फ़ैन्सी ड्रेस, नृत्य, शंखनाद, चित्रकला प्रतियोगिता, पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता, मूर्तिकला, गीत-गायन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में 20 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाल वर्ग कक्षा 02 तक एवं कक्षा 03 से कक्षा 06 तक के बच्चों हेतु भारतीय पौराणिकता थीम पर आधारित फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें अधिक से अधिक बच्चों ने विभिन्न परिधानों में सज-संवरकर भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी शक्तिनगर)श्री राजीव अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज श्रीमती पीयूषा अकोटकर, विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री राजेश भारद्वाज, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सुभा भारद्वाज एवं अन्य महाप्रबंधकगण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के अंत में पुजा समिति द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------