उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया समापन

विंध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल मे सीएसआर के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से मसाला उत्पादन हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 15 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया।

इसके अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को पांच दिन में प्रथम दिन उद्यमिता और उद्यमशील मानसिकता, टीम निर्माण, व्यवसाय मॉडलिंग पर डॉ अंजनी के. सिंह एवं सेडमेप संस्थान से जिला समन्वयक श्री अशोक के. त्रिपाठी द्वारा महिलाओं की समझ बड़ाई। दूसरे दिन रिसोर्स पर्सन हेमंत सिंह कोफाउंडर एंड फैसनिक एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (incubated स्टार्टअप ऑफ आई 3 फाउंडेशन) ने महिलाओं को प्रेजेंटेशन के माध्यम से सफल महिला उद्यमियों के उदाहरण प्रस्तुत कर बताया कि महिलाएं भी उद्यमशील बन सकती है इन्होंने व्यवसाय नेटवर्किग, ऑफलाइन और ऑनलाइन नेटवर्किंग के बारे में समझाया। ईडीआईआई से परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाह ने महिलाओं को समूह उद्यम, सोसल मीडिया मार्केटिंग और नवाचार को अपने सत्र में समझाया। मशाला प्रोसेसिंग उद्यमी श्री नीलेश कुमार शाह ने अपने जीवन के एक आम इंसान से उद्यमी बनने तक के तय सफर के अनुभव को महिलाओं के साथ साझा किया। तीसरे दिन डीआरपी पीएम एफएमई श्री आलोक सिंह गहरवार ने महिलाओं को आपूर्ति श्रृंखला और इन्वेंटरी प्रबंधन विस्तार से बताया इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया रविवार को 35 महिलाओं का दीपक मसाला उद्योग ग्राम देवरा, बिलोंजी का भ्रमण कराया जहां महिलाओं ने मशाला एवं अन्य खाद्य सामग्री को कैसे प्रोसेस किया जाता है और उसे मशीन द्वारा कैसे पैकेज्ड किया जाता है आदि प्रक्रिया को लाइव देखा एवं मशाला उद्यमी नीलेश कुमार शाह से मार्केट डिमांड एंड सप्लाई पर सवाल जबाब किए । चौथे दिन डीआरपी हार्टिकल्चर संजीव सिंह द्वारा बताया मार्केटिंग चैनल, बिक्री संबर्धन और गुणवत्ता पर किस प्रकार कार्य किया जाता है। पांचवे दिन के प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन श्रीमती प्रियंका लोधी, एक्सटेंशन ऑफिसर हार्टिकल्चर द्वारा उत्पाद विविधीकरण और विकास रणनीति एवं मसाला प्रोसेसिंग के बारे में अपने सत्र में समझाया। सीए नागेंद्र मिश्रा द्वारा FSSAI रजिस्ट्रेशन और GST लघु उद्योग इंडस्ट्री के लिए क्यों आवश्यक है एवं कानूनी अनुपालन और दस्तावेजीकरण बताया। एनयूएलएम से सिटी मैनेजर कृष्णा पटेल ने समूह उद्यम शुरुआत करने के गुर सिखाए।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी विंध्यनगर भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सतत प्रयासरत है प्रशिक्षण में एनटीपीसी के आसपास निवास करने वाली महिलाएं जो प्रतिदिन मेहनत कर अपन घर चलाती है उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है महिलाओं ने बताया प्रशिक्षण में हमने जो सीखा है वह हमे अपने उद्यम स्थापित करने और और आगे बड़ाने में सहायक सिद्ध होगा। जल्द ही सभी महिलाएं मसाला उद्यम स्थापित कर कार्य शुरू करेंगी।

यह पांच दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीमती सरोजा फणि कुमार,अध्यक्षा सुहासिनी संघ, श्रीमती सारिका चतुर्वेदी,श्रीमती अंजलि वशिष्ठ,श्रीमती शिल्पा कोहली, श्रीमती गार्गी प्रसाद, श्रीमती सरोज प्रसाद एवं सुहासिनी संघ कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सफल हो सका।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री पंकज वशिष्ट, कार्यपालक (नैगम संचार) श्री निखिल जायसवाल, अमित पटेल के साथ-साथ सीएसआर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

रवीन्द्र केसरी

---------------------------------------------------------------------------------------------------