उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी-विंध्याचल वीवा क्लब द्वारा चल रही 15 दिवसीय चेस एवं कैरम प्रतियोगिता

विंध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल वीवा क्लब द्वारा 15 दिवसीय वीवा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन, चेस, कैरम आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल है। इसी कड़ी में वीवा क्लब द्वारा चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता बड़े उत्साह के साथ सभी बच्चों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्यमहाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष (वीवा क्लब) श्री के के वशिष्ठ, महाप्रबंधक(हरित रसायन) श्री सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक(आर एल आई) श्री त्रिलोक सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। सभी बच्चों ने काफी लगन एवं मेहनत के साथ इस प्रतियोगिता को खेला एवं इसका आनंद उठाया।
तत्पश्चात जनरल सेक्रेटरी वीवा क्लब श्री विवेक सिंह द्वारा पूर्व अध्यक्ष वीवा एवं महाप्रबंधक(परियोजना) श्री के के वशिष्ठ के लिए अभिननंदन समारोह का आयोजन किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल के मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा , अन्य महाप्रबंधकगण द्वारा मुख्य अतिथि श्री के के वशिष्ठ को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष वीवा एवं महाप्रबंधक(परियोजना) श्री के के वशिष्ठ ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी विंध्याचल में बिताए गए पलों एवं विभिन्न अनुभवों को भी के साथ साझा किया। विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमहाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा द्वारा वीवा परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि श्री केके वशिष्ठ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन व एशोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभी खिलाड़ियों के चेहरों पर चमक और मुस्कान इस पहल की सफलता का प्रमाण था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जनरल सेक्रेटरी वीवा क्लब श्री विवेक सिंह एवं वीवा क्लब के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper