उत्तर प्रदेश

एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

विंध्यनगर,एनटीपीसी विंध्याचल की स्वयं सेवी संस्था सुहासिनी संघ अपने जन कल्याण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो एवं गरीब परिवारों की विभिन्न तरीके से मदद करती रहती है। इसी कड़ी में सुहासिनी संघ द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से विंध्य चिकित्सालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
उक्त चिकित्सा शिविर में 200 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. सभी का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया ।
इस शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से मुख्य चिकित्साधिकारी (विंध्य चिकित्सालय) श्री बी सी चतुर्वेदी ने अपने डॉक्टरों की टीम- डॉ. ब्रिजेश, डॉ. वर्तिका, डॉ. तन्मय, डॉ. शिवम और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सभी रोगियों का परामर्श और परीक्षण सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर श्रीमती सारिका चतुवेर्दी, श्रीमती अंजलि वशिष्ठ, श्रीमती मीना वरयानी, श्रीमती पद्मालया होता, श्रीमती शिल्पा कोहली सहित सुहासिनी संघ की अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।
उक्त चिकित्सा शिविर का ग्रामीणजनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी एवं इस नेक कार्य की काफी सराहना की गयी ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper