एनटीपीसी सिंगरौली, वनिता समाज द्वारा ग्रामीण महिलाओं हेतु निशुल्क जांच शिविर
सोनभद्र,एनटीपीसी सिंगरौली, वनिता समाज द्वारा सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जरूरतों को पूरा कर उनके जीवन में सार्थक बदलाव लाना था।
एनटीपीसी सिंगरौली के संजीवनी चिकत्सालय से डॉ प्रेमलता कुरकांजी, उप महाप्रबंधक एवं सीएसआर विभाग द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर्स की टीम द्वारा 137 ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान की गई ।
इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, श्रीमती आरती बेहरा, बाल भवन प्रभारी, श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर), वनिता समाज की वरिष्ठ सदसया आदि उपस्थित रहीं।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------