एनसीएल में “स्पेशल कैम्पेन 3.0” को लेकर उत्साह का माहौल
सिंगरौली,कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख अनुषंगी कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता को संस्थागत बनाने और कार्यालय में लंबित मामलों को कम करने के उद्देश्य से “स्पेशल कैम्पेन 3.0” के संदर्भ में चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
एनसीएल में “स्पेशल कैम्पेन 3.0” के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने और लंबित संदर्भों के निपटान के लिए विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। कंपनी में साफ सफाई के लिए परियोजना एवम् इकाइयों में स्थलों का चयन किया जा रहा है। साथ ही स्क्रैप निस्तारण व उस से आय अर्जन के साथ ही निस्तारित होने वाली भौतिक फाइलों की भी पहचान की जा रही है।
कंपनी शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की निगरानी में पहले से ही तेजी के साथ शिकायतों और संदर्भों का समाधान कर रही है । इसी कड़ी में “स्पेशल कैम्पेन 3.0” के तहत कंपनी की शिकायत निवारण प्रणाली को और भी प्रभावी बनाया जायेगा।
गौरतलब है कि “स्पेशल कैम्पेन 3.0”, 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक मनाया जाएगा और इस अभियान के प्रारंभिक चरण की शुरुआत 15 सितंबर, 2023 को की गई है। एनसीएल एक जिम्मेदार सार्वजनिक उपक्रम होने के नाते अपने हितधारकों से “स्पेशल कैम्पेन 3.0” में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान करता है।
रवीन्द्र केसरी