उत्तर प्रदेश

एन. सी. एल. अमलोरी क्षेत्र ने डी.ए.वी. विद्यालय में छात्राओं को बांटे नि:शुल्क पैड

सोनभद्र,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत डी.ए.वी. विद्यालय, अमलोरी में सेनिटरी वेडिंग मशीन एवं विद्यालय की छात्राओं को निशुल्क पैड का वितरण किया।
यह कार्यक्रम छात्राओं के स्वास्थ्य एवं मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में सुधार करने के मुख्य उद्देश्य से आयोजित किया गया था । इस दौरान कुल 300 छात्राएँ लाभान्वित हुई।
यह कार्य सुरभि महिला समिति (अमलोरी) के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अल्पना कुमार एवं अन्य सदस्याएँ श्रीमती ज्योतिना लाल, श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती पुष्पा गिरि, श्रीमती ममता राय, माधवी मिश्रा एवं सामुदायिक विकास अधिकारी (प्रबंधन प्रशिक्षु) शुश्री सुभाना रिजवी भी उपस्थित रहीं ।
गौरतलब है कि अमलोरी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर आस पास के क्षेत्र के विकास के लिए स्वास्थ्य संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है एवं इसके साथ ही अमलोरी परियोजना का शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण में भी सक्रिय योगदान है ।

रवीन्द्र केसरी

---------------------------------------------------------------------------------------------------