राज्य

एलपीजी सिलेंडर का रंग हमेशा लाल ही क्यों होता है, जानिए वजह

जैसे जैस भारत का विकास हो रहा वैसे वैसे हर इंसान आधुनिक चीज़ों को अपना कर अपना जीवन आसान बना रहा है। इसलिए पहले के समय में जहाँ मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया जाता था वहीं आज के समय में हर किसी के घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का ही इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आपने कभी ना कभी यह जरुर सोचा होगा कि गैस के सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है? चलिए आज हम आपको बता देते हैं की गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है।

यह बात तो हम सभी जानते ही है कि लाल रंग खतरे का प्रतीक होता है और इसलिए इस रंग का इस्तेमाल खतरनाक और ज्वलनशील चीजों को दर्शाने के लिए किया जाता है। अब क्युकी एलपीजी सिलेंडर भी एक ज्वलनशील वास्तु है और इसमें एक खतरनाक पदार्थ होता है इसलिए गैस सिलेंडर का रंग लाल होता है।

अगर विज्ञान की नज़र से देखे तो लाल रंग के दृश्यमान स्पेक्ट्रम में बहुत ज्यादा मात्रा में तरंग दैर्ध्य होता है। जो इसे हवाई अणुओं की मदद से कम से कम बिखरे रखता है। यह भी एक बड़ी वजह है कि सभी खतरनाक वस्तुओं को दर्शाने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------