एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप के फाइनल मैच मे सीईटी-ए को हराकर आईएमएस-ए चैंपियन
बरेली ,02 अप्रैल। आईएमएस-ए ने सीईटी-ए को पांच विकेट से हरा कर एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप की ट्राफी अपने नाम की। सीईटी-ए के स्कोर 97 को 17 ओवर में हासिल कर आईएमएस-ए की टीम आमोद क्रिकेट कप में चैंपियन बनी। 4 विकेट लेकर सीईटी-ए की टीम को नियंत्रण में रखने वाले डा.फैज को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में 150 रन के साथ 2 विकेट लेने वाले सीईटी-ए के उमंग मैन आफ द टूर्नामेंट रहे।
एसआरएमएस आमोद क्रिकेट कप 2024 के पांचवें दिन आज श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग के क्रिकेट स्टेडियम में आईएमएस-ए और सीईटी-ए के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें आईएमएस-ए के कप्तान डा.रेहान अली ने टॉस जीत कर सीईटी-ए को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। डा.फैज ने पहले ही ओवर में सीईटी-ए के कप्तान विश्वजीत को अपनी ही गेंद पर कैच लेकर बड़ा झटका दिया। श्रेष्ठ गुप्ता (17 रन, 12 गेंद, 3 चौके), रोहित पटेल (15 रन, 26 गेंद, 1 चौका), उमंग (10 रन, 14 गेंद, 1 चौका), आदित्य मौर्या (13 रन, 21 गेंद) ने ही आईएमएस-ए की सधी हुई गेंदबाजी के सामने कुछ संघर्ष कर पाए। नतीजन सीईटी-ए की पूरी टीम 18.1 ओवर में 97 रन बना कर पैवेलियन लौट गई। सीईटी-ए के लिए सबसे ज्यादा 18 रन अतिरिक्त के रूप में बने। जवाब में आईएमएस-ए की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में टीम के 7 रन के स्कोर पर डा.सौरभ सिंह एलबीडब्ल्यू होकर लौटे। लेकिन कप्तान रेहान अली (34 रन, 40 गेंद, 4 चौके) और लक्ष्य (31 रन, 44 गेंद, 3 चौके) ने आईएमएस-ए के रन रेट को कम नहीं होने दिया। 14वें, 15वें और 16वें ओवर में सीईटी-ए के गेंदबाजों ने 1-1 विकेट निकाल कर मैच में फिर से वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक आईएमएस-ए का स्कोर 88 पहुंच चुका था। फलस्वरूप 17वें ओवर में आईएमएस-ए ने विजयी लक्ष्य हासिल कर आमोद क्रिकेट कप अपने नाम किया। सीईटी-ए की टीम की रन गति पर अंकुश लगाने के साथ ही चार विकेट लेने वाले आईएमएस-ए के गेंदबाज डा.फैज को मैन आफ द मैच चुना गया। विजेता आईएमएस-ए और उप विजेता सीईटी-ए को ट्राफी और खिलाड़ियों को पदक एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने प्रदान किए और सभी को शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट में मनीष सिंह, आदर्श शर्मा, अभिनव शर्मा, हर्शित गोस्वामी, कुशाग्र शर्माऔर जैनुल अंसारी ने अंपायरिंग की, जबकि टूर्नामेंट के संचालन में क्रीड़ाधिकारी नितिन सक्सेना, अनुज शर्मा, यूसुफ अंसारी और शंकरपाल ने विशेष योगदान दिया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट