उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज   में दो दिवसीय नेशनल सेमीनार ग्रीन एनर्जी टैक्नालॉजीः चैलेन्जिस एण्ड सलूशन  का आयोजन

बरेली , 14 अक्टूबर । श्री राममूर्ति स्मारक कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाजी बरेली के मैकेनिकल, इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन एवं इलेक्ट्रीकल एण्ड इलैक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में दो दिवसीय नेशनल सेमीनार ‘‘ग्रीन एनर्जी टैक्नालॉजी चैलेन्जिस एण्ड सलूषन (जी0ई0टी0सी0एस0-2023)’’ का आयोजन  हुआ। सेमीनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री देवमूर्ति, चेयरमैंन, एस0आर0एम0एस0 ट्रस्ट, बरेली, द्वारा किया गया। सेमिनार का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठता शैक्षणिक, डॉ0 प्रभाकर गुप्ता ने अपने स्वागत वक्तव्य में सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत किया।
इसके उपरान्त ई0 राज गोयल, चेयरमैन आई0ई0आई0 ने सेमीनार की थीम पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सेमिनार के मुख्य बिन्दुओं – 1.हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकी। 2. दक्षता को अधिकतम करें और कार्बन फुटप्रिंट को कम करें। 3. पवन और सौर एकीकरण, हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों का मॉडलिंग।       4.सतत एवं हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में विनिर्माण एवं मैटेरियल क्षेत्र।
5. स्मार्ट ग्रिड, इलेक्ट्रिक वाहन, इनटैलीजेन्ट परिवहन के महत्व बताये। इसके बाद ट्रस्ट एडवाइजर ई0 सुभाष मेहरा ने राष्ट्रीय सेमीनार के उद्देश्य एवं सार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सेमिनार का उद्देष्य सम्पूर्ण देष के ग्रीन रीसोर्सिस को एक साथ लाकर शोध की दिषा में कुछ नये आयाम स्थापित किये जा सकते है।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डा0 डी0एस0 मूर्ति, प्रोफेसर, यूनिर्वसिटी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड टेक्नोलॉजी, पंतनगर (उत्तराखण्ड), ने मैकेनिकल के उभरते भविष्य के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत व्यख्यान दिया, और उन्होनें बताया कि भारत में हाइड्रोजन फ्यूल के रिसर्च कार्य काफी अच्छे स्तर पर प्रगतिशील है।
श्री देव मूर्ति जी ने छात्र/छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए संगोष्ठी को आगे बढ़ाया एवं उन्होंने इलैक्ट्रक व्हीकल एंव बैटरी से होने वाले प्रदूषण के बारे में चिन्ता व्यक्त की एवं इसके समाधान निकालने के क्षेत्र में कार्य करने के लिये छात्र/छात्राओ को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सेमिनार के सह-सयोजंक ई0 प्रदीप कुमार माधवार, सचिव आई0ई0आई0 ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद देते हुए संगोष्ठी के तकनीकी सत्रों के शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि संस्थान में भविष्य में भी ऐसी संगोष्ठी आयोजित होती रहेगी।
इसके पश्चात दो और तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। द्वितीय तकनीकी सत्र में मुख्य प्रवक्ता ई0 राजेश कुमार द्वारा स्मार्ट ग्रिड टैक्नालॉजी फार पावर मैनेजमेन्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। तृतीय तकनीकी सत्र में मुख्य प्रवक्ता डॉ0 शैलेन्द्र देवा ने ग्रीन एनर्जी की पालिसी और इसके क्रियान्वयन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।                            बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------