उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थानों में योग को अपनाने का लिया संकल्प


बरेली,21जून। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों (एसआरएमएस सीईटीआर, एसआरएमएस सीईटी और एसआरएमएस मेडिकल कालेज) में आज सुबह विश्व योग दिवस मनाया गया। शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी और छात्र- छात्राओं ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया और योग को जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत) डा. एमएस बुटोला ने योग सत्र का नेतृत्व किया। डा. वंदना नेगी, डा.नमृता सिंह, एचआर मैनेजर अजीत सक्सेना, अन्य स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ उन्होंने विभिन्न योगासन किए। उन्होंने आपाधापी और भागदौड़ भरी जीवन शैली में शरीर और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि अगर आपका समय ज्यादातर आफिस में निकलता है और आपके पास योगासन के लिए समय नहीं है तो आपको चेयर योग को अपनाना चाहिए। सीईटीआर के प्राचार्य डा. एलएस मौर्य ने भी स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ विभिन्न योगासन किए। उन्होंने योग को अपनाने की सलाह दी और कहा कि इससे शरीर और दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चीफ प्राक्टर डा.सोवन मोहंती ने सीईटी में योग सत्र का नेतृत्व किया। इस दौरान डा.सतेंद्र सिंह, डा.नीता यादव, शंकर पाल और बीटेक के विद्यार्थी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------