एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में दिलाई मतदान की शपथ
बरेली,25 जनवरी। निर्वाचन आयोग के आह्वान पर 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स, स्टाफ और विद्यार्थियों ने मताधिकार की शपथ ली। लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने और लोकतांत्रित परंपराओं और मर्यादाओं को बनाए रखने, बिना किसी प्रलोभन में पड़े, जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठ कर स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान करने और मतदान में सहयोग करने की यह शपथ मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा. एमएस बुटोला ने दिलायी। इसके साथ ही सभी ने शपथ पत्र भी भरा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने, धर्म, वर्ग, जाति और समुदाय से प्राभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की घोषणा की। इस मौके पर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डा.पियूष अग्रवाल, डा.एमपी रावल, डा.अरविंद चौहान, डा.पवन कुमार, डा.धनंजय कुमार, डा.आयुष कुमार, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, ऑफिस सुपरिटेंडेंट विनीत शर्मा, मेडिकल स्टूडेंट और समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट