उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस रिद्धिमा में स्पेक्ट्रम मूडस ऑफ भरतनाट्यम का आयोजन


बरेली ,18 दिसम्बर। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल स्पेक्ट्रम मूड्स आफ भरतनाट्यम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में भरतनाट्यम गुरु अंबाली प्रहराज, भरतनाट्यम सीख रहे विद्यार्थी और उनके शिष्यों सान्वी, भाव्या, तनिषि, संस्कृति, पर्णिका, चिरान्य, आद्या और अभिरुचि ने भरतनाट्यम के विभिन्न भावों को सहजता से मंच पर प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का आगाज भरतनाट्यम के आदि गुरु भगवान शिव की आराधना से हुआ। जिसे प्रस्तुत करने भरतनाट्यम गुरु अंबाली प्रहराज खुद मंच पर आईं। गणेश वंदना, गरज गरज, मैसूरी जाथी, गोकुला निलय, कृष्णा निवेदन, राधा नाचे श्याम बिना पर भरतनाट्यम के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरु अंबाली ने ठुमक चलत राम चंद्र को भरतनाट्यम के जरिये प्रदर्शित किया। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे ने अपनी आवाज से संगत दी। जबकि सोनू पांडेय (बांसुरी), सुमन बिस्वास (मृदंगम) और टुकमनी सेन (ड्रम) ने भी स्पेक्ट्रम मूड्स आफ भरतनाट्यम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, सुरेश सुंदरानी, सुभाष मेहरा, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार, डा.रीता शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------