उत्तर प्रदेश

एसआरएमएस सीईटीआर में टेक्निकल फेस्ट ‘टेक्नोवैगेंजा 2023’ का आयोजन


बरेली , 25 नवम्बर। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च (एसआरएमएस सीईटीआर) में कल एक दिवसीय टेक्निकल फेस्ट ‘टेक्नोवैगेंजा 2023’ आयोजित हुई। कालेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनयिरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और बेसिक साइंस विभाग की ओर से आयोजित इस टेक्नोफेस्ट में कोड सेंस (CODE SENSE), एपटेक कैटेचिजेशन (APTEC CATECHIZATION), स्कावेंजर हंट (SCAVENGER HUNT), इनोवेटिव माइंड (INNOVATIVE MIND), वेब बैटल (WEB BATTLE), ऐस द मीडिया (ACE THE MEDIA), टेक विज (TECH WHIZ) जैसी स्पर्धाओं में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक और चेयरमैन देव मूर्ति जी ने टेक्नोवैगेंजा 2023 का उद्घाटन किया और समाज हित में टेक्नोलाजी के इस्तेमाल पर जोर दिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट एसआरएमएस ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा और मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला ने प्रदान किए।
उद्घाटन के मौके पर देव मूर्ति जी ने कहा कि आज की लाइफ में टेक्नोलाजी के महत्वपूर्ण स्थान है। हर वक्त और हर क्षेत्र में इसकी मदद आवश्यक बन गई है। आज इसके बिना जीवन को व्यवस्थित करना मुश्किल है। फिर भी इसके दुरुपयोग की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। डीप फेक जैसी टेक्नोलाजी आज कर चर्चा का विषय बनी हुई है। टेक्नोलाजी का समाज के हित में काम करना और सहयोगी बनना जरूरी है। हम सबको इसी दिशा में काम करना चाहिए। तभी इसकी सार्थकता संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए टीम वर्क और सहयोग का मंत्र दिया। कहा कि सफलता हासिल करने के लिए टीम वर्क के साथ साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार बेहद जरूरी है। इसके लिए टीम के सभी व्यक्तियों को अहम से बचते हुए एक साथ काम करना आवश्यक है। दिमाग का सही इस्तेमाल करिए, बुद्धि को जगाइए और सफलता की राह में आगे बढ़िए। इससे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से टेक्नोवैगेंजा का आरंभ हुआ। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने टेक्नोलाजी और मानवीय संबंधों को प्रदर्शित करते हुए स्किट का मंचन किया। इसमें बुजुर्ग पिता और उसकी मदद करने वाले रोबोट के संबंधों को प्रदर्शित किया गया। श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य ने सभी का स्वागत किया और टेक्नोवैगेंजा 2023 के बारे में जानकारी दी। डा.मानवी मिश्रा ने टेक्नोवैगेंजा में आयोजित होने वाली स्पर्धाओं को बताया और इनके नियमों की जानकारी दी। ट्रस्ट के सलाहकार सुभाष मेहरा ने विद्यार्थियों को टेक्नोवैगेंजा के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलाजी की वजह से ही समाज विकसित होता आया है। पहिए का आविष्कार टेक्नोलाजी की शुरुआत ही थी। जिसका व्यापक प्रभाव समाज पर पड़ा। विद्यार्थियों के वर्व क्वब के प्रेसीडेंट आयुष मिश्रा ने उपस्थित अतिथयों का आभार जताया और धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम का संचालन रुचि शाह ने किया। इस मौके पर श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल डा.अनीस चंद्रन, प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा.अनुज कुमार, लॉ कालेज के डायरेक्टर डा.नसीम अख्तर, फार्मेसी विभाग की डायरेक्टर डा.आरती गुप्ता, इंजीनियर केके अग्रवाल, अंकित कुमार खंडेलवाल मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper