उत्तर प्रदेश

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो राजस्व वाद लम्बित हैं उनका समय से निस्तारण किया जाये और राजस्व वसूली में प्रगति लायी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि बिजली विभाग से संबंधित आर0सी0 को OTS के माध्यम से जमा कराया जाये और सम्बंधित अधिकारियों को जीएसटी कर चोरी को रोके जाने की आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद के बस अड्डों से जयपुर के लिये बसे जाती हैं, जिसमें सामान भी जाता है, जिससे जी0एस0टी0 का नुकसान हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो बिना परमिट की गाड़ियां चल रही हैं उन पर भी प्रभावी कार्यवाही की जाये।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्कूल वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन कराते हुए वाहन को सीमित गति में चलाये जाने हेतु जागरूकत किया जाये।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाद, धारा-80, धारा-24, आय प्रमाण पत्र के कार्यों में शीघ्र प्रगति लायी जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह सहित उपजिलाधिकारी गण व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------