कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय के औचक निरीक्षण में छात्राओं के दैनिक उपयोग/खाद्य सामग्री सेम्पल का जिलाधिकारी ने करायी जांच, गुणवत्ता बेहतर न होने पर कान्ट्रैक्ट निरस्त करने के निर्देश
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर का जायजा लिया तो परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को दी जाने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुएं व खाद्य सामग्री के सेम्पल का परीक्षण भी कराया गया। जिसमें खाद्य सामग्री हेतु लाये गये सेम्पल की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कान्ट्रैक्ट को निरस्त करते हुए पुनः टेण्डर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और सामग्री की दरों का परीक्षण मार्केट के आधार पर करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सामग्री क्रय किया जाये वह ब्राण्डेड के साथ ही खाद्य सामग्री पैकेट में पैक हो और क्वालिटी का विशेष ध्यान दिया जाये, उक्त सामग्री की खरीद करते हुए क्वालिटी में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज में कराये जा रहे सुदृढ़ीकरण के कार्य का निरीक्षण किया, उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को पारदर्शिता के साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाये और इसमें किसी प्रकार की कमी न किया जाये। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नवीन कुमार पाठक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री सुशील कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र