धर्मलाइफस्टाइल

कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी के नीचे बांध दें ये एक चीज, खिंची चली आएंगी मां लक्ष्मी

नई दिल्ली। सभी पूर्णिमा में कार्तिक पूर्णिमा सबसे खास मानी जाती है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर, सोमवार की है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी, चंद्र देवता और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है और साथ ही तुलसी माता की पूजा भी की जाती है.

कहते हैं कि पूर्णिमा तिथि इतनी शुभ होती है कि इस दिन हर किसी के घर में मां लक्ष्मी एक बार जरूर आती हैं.

माना जाता है कि तुलसी के पौधे में भी देवी लक्ष्मी का निवास ही होता है और नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से लाभ भी अवश्य मिलता है.

तो आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी के नीचे ऐसी कौन सी चीज बांधनी चाहिए जिससे घर में मां लक्ष्मी खिंची चली आती हैं.

ज्योतिषियों के मुताबिक, माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि लाल चुनरी चढ़ाने से दरिद्रता समाप्त हो जाती है.

ये एक उपाय घर में आर्थिक तंगी दूर करता है. साथ ही मां लक्ष्मी इससे घर में धन दौलत की बरसात भी करती हैं.

इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी के नीचे पीला और लाल कलावा जरूर बांधना चाहिए.

तुलसी के नीचे पीला और लाल कलावा बांधने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और घर में मां लक्ष्मी ठहर जाती हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------