Featured NewsTop Newsदेश

किसी भी समुदाय की आलोचना करना गलत लेकिन दूसरे समुदाय के धर्म को नीचा दिखाना भी गलत – भाजपा राष्ट्रीय सचिव

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर भाजपा ने अपने दो प्रवक्ताओं पर कार्रवाई कर यह जताया है कि पार्टी सभी धर्मों और उनके पूजनीयों का सम्मान करती है। लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने देश के माहौल का जिक्र और अंतर की बात करते हुए एक बार फिर से इस मुद्दे को खड़ा कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से लोक सभा सांसद, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर ने अंतर की बात करते हुए कहा, कि किसी भी समुदाय के अराध्य की आलोचना करना गलत है लेकिन यहां विरोध सिर्फ उन बातों का है जिसके चलते एक समुदाय दूसरे समुदाय के पवित्र स्थानों पर अतिक्रमण करे या फिर दूसरे समुदाय के धर्म को नीचा दिखाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस अंतर को समझना आवश्यक है।

देश में जारी माहौल और पूरे विवाद पर टिप्पणी करते हुए विनोद सोनकर ने ट्वीट कर कहा, किसी भी समुदाय के अराध्य की आलोचना अनुचित है, चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम हो या कोई और। विरोध सिर्फ उन बातों का है जिसके चलते एक समुदाय दूसरे समुदाय के पवित्र स्थानों पर अतिक्रमण करे या फिर दूसरे समुदाय के धर्म को नीचा दिखाये। यह अंतर समझना आवश्यक है।

इस्लाम और पैगम्बर पर की गई टिप्पणी पर कार्रवाई करते हुए भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया और दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से ही निकाल दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------