उत्तर प्रदेश

कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत एफ.पी.ओ. को सरकार द्वारा देय सुविधाओं के विषय में जागरुक करने हेतु एक आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत एफ.पी.ओ. को सरकार द्वारा देय सुविधाओं के विषय में जागरूक करने हेतु एक आवश्यक बैठक विकास भवन स्थित सभागार में आहूत हुई।

बैठक में कृषक उत्पादन संगठनों को सरकार द्वारा देय सुविधाओं के विषय में जागरूक करने व देय सुविधाओं यथा खाद, बीज व कृषि रक्षा रसायनों के लाइसेंस से संतृप्त करने के उद्देश्य से व्यापक जानकारी दी गयी।

बैठक में एफ.पी.ओ. विभिन्न संस्थाओं से लाइसेंस कैसे प्राप्त करें व जिला स्तर पर किस अधिकारी से अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। एफ.पी.ओ. को योजनाओं की सुविधा प्राप्त करने में आने वाली समस्याओं के विषय में विस्तार से सुना गया व तत्समय निस्तारण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने उक्त विषय पर एक व्यापक कार्यशाला कराये जाने के भी निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप निदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, समस्त एफ.पी.ओ. के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------