Wednesday, November 19, 2025
Latest:
Featured NewsTop Newsदेशराज्य

कोरोना ताजा अपडेट: बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 21,880 मामले, दर्ज हुई 60 लाेगों की मौत

नई दिल्ली । भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन गुरुवार को सामने आए 21,566 की संख्या से थोड़ी ज्यादा है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 60 लोगों की मौत हुई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या 5,25,930 हो गई है। वहीं 21,219 मरीज महामारी से ठीक हुए है।

देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,31,71,653 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत हो गया है। इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.42 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.51 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,95,359 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.16 करोड़ से अधिक हो गई।

---------------------------------------------------------------------------------------------------