कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 22 जून। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, संकल्प योजना, अप्रेंटिसशिप एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण प्रदाताओं आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत भी मूल्यांकन हेतु एसएससी को रिक्वेस्ट नहीं भेजी गई है व सेवायोजित अभ्यर्थियों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है उनको एक सप्ताह में अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में डिस्ट्रिक्ट स्किल मैनेजर शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट