Top Newsदेशराज्य

खुशखबरी: नए साल से पहले महंगाई से बडी राहत, जानें कितना सस्‍ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती करके उपभोक्ताओं को क्रिसमस और नए साल का प्री गिफ्ट दिया है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹39.50 की कटौती की है. दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर ₹1757.50 में मिलेगा. हालांकि, डोमेस्टिक LPG सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कीमतों में कटौती आज यानी 22 दिसंबर से लागू होगी.

LPG की कीमत में इस कटौती से होटल और रेस्टोरंट जैसे कमर्शियल रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी. कीमत में 39.50 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल सिलेंडर अब कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा.

पिछले कुछ समय से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया था. वहीं, 16 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी. घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त के बाद से इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर है. बता दें कि LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------