उत्तर प्रदेश

गाँधी जयन्ती समारोह कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी नगर श्री सौरभ दुबे की अध्यक्षता में कल 02 अक्टूबर गाँधी जयन्ती समारोह कार्यक्रम निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने कहा कि प्रातः 9 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा व समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों, कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में गाँधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं गाँधी जी तथा शास्त्री जी के विचारों पर प्रकाश डाला जायेगा। गाँधी जी के प्रिय भजन, ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ का सामूहिक गायन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क में साफ सफाई की उचित व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पेड़ लगाये जायें वहां पर ट्री गार्ड की लगाने की व्यवस्था की जाये।
अपर जिलाधिकारी नगर ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गांधी जयंती के दिन साफ-सफाई अभियान चलाकर तथा वृक्षारोपण करवाकर गांधी जी के विचारों को प्रसांगिक बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण मनावता के समक्ष सबसे बड़ा संकट है, इसको गांधी के विचारधारा से ही दूर किया जा सकता है। इसके लिए समस्त समाजिक कार्यकर्ताओं, समाजिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री दिनेश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------