धर्मलाइफस्टाइल

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये 10 काम, बाद में करना पड़ेगा पछतावा

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन प्रकृति क्षिप्र माना जाता है। इशी के साथ यह दिन ब्रह्मा और बृहस्पति का दिन है। गुरुवार का व्रत भाग्य जागृत करने और लंबी आयु के लिए करना चाहिए। इसी के साथ इस दिन मंदिर में जाना बहुत ही खास माना जाता है। फिलहाल आज हम आपको वह कार्य बताने जा रहे हैं जो गुरुवार को नहीं करना चाहिए।

गुरुवार को न करें यह कार्य
गुरुवार के दिन शेविंग नहीं करनी चाहिए। बाल काटने से संतान सुख में बाधा उत्पन्न होती है। इस दिन नाखून काटने से भी परहेज करना चाहिए।
इस दिन दक्षिण दिशा में दिशाशूल रहता है। यात्रा जरूरी हो तो दही या जीरा खाकर बाहर निकलना चाहिए।
इस दिन ऊपर से नमक डालकर खाने से परहेज करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और कार्य में बाधा आती है।
इस दिन दूध और केला खाना वर्जित माना जाता है।
इस दिन कपड़े धोने से परहेज करना चाहिए।
गुरुवार के व्रत से पहले महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए। इससे गुरु ग्रह कमजोर होता है।
गुरुवार के दिन पूजा-पाठ से जुड़ा सामान, आंख से जुड़ी वस्तु या कोई धारदार वस्तु नहीं खरीदना चाहिए।
गुरुवार के दिन खिचड़ी खाना वर्जित होता है।
गुरुवार के दिन पौछा लगाने से भाग्य साथ नहीं देता है।
इस दिन गुरु, देवता, पिता, धर्म का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------