ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 12 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त एमओयू की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा विभागवार एमओयू की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। पशुपालन विभाग से आये प्रतिनिधि श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उनका हस्ताक्षरित 01 प्रस्ताव रूपये 1.46 करोड़ का जीबीसी रेडी के लिए तैयार है। डेयरी डवलपमेन्ट विभाग से आये नोडल अधिकारी श्री दयानन्द द्वारा बताया गया कि उनके विभाग के 04 प्रस्ताव जीबीसी रेडी हैं जो रूपये 516 करोड़ के हैं। वन विभाग से आये प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि 03 प्रस्ताव रूपये 614.4 करोड़ के जीबीसी रेडी हैं। सचिव, बीडीए द्वारा अवगत कराया गया कि उनके विभाग में 20 प्रस्ताव रूपये 287 करोड़ के जीबीसी रेडी हैं। प्रधानाचार्य, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उनके 30 प्रस्ताव जीबीसी रेडी हैं जिसमें कुल रोजगार 2770 प्रस्तावित है। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उनका रुपये 200 करोड़ का 01 प्रस्ताव अगले वर्ष तक तैयार हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रस्तावित परियोजना के भूमि प्रपत्र जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना विभाग, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपलब्ध कराया जाये। सहायक निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि 05 प्रस्ताव रूपये 19 करोड़ के जीबीसी रेडी हैं। पर्यटन विभाग से आये प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि 19 प्रस्ताव जीबीसी रेडी हेतु प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भूमि प्रपत्र उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को उपलब्ध कराया जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देश दिये कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष/नोडल अधिकारी उद्यमी मित्र, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र से समन्वय स्थापित कर अपने विभाग से संबंधित जीबीसी रेडी प्रस्तावों के भूमि प्रपत्र शीघ्रता से उपलब्ध करायें एवं एमओयू धारक निवेशकों से निरन्तर सम्पर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उनको जीबीसी हेतु तैयार करें तथा उपायुक्त उद्योग प्रतिदिन एमओयू धारक सभी विभागों से स्वयं वार्ता कर अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को बरेली जनपद की एमओयू प्रगति से अवगत करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री दिनेश, प्रभारी उपायुक्त उद्योग सुश्री अर्चना पालीवाल, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती कामिनी यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/नोडल अधिकारी आदि ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट