बिजनेस

घर बैठे वोटर आई़़डी को आधार से करें लिंक, ये रहा स्टेपवाइज प्रोसेस

चुनाव आयोग ने वोटर आईटी कार्ड को आधार से लिंक करने की मुहिम शुरू की है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस मुहिम का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची में जो नाम हैं, वह सही है. इसके अलावा इससे पता चल सकेगा कि कोई शख्स एक से अधिक क्षेत्रों में मतदाता या एक ही क्षेत्र से एक से अधिक बार रजिस्टर्ड तो नहीं हैं.

EPIC को आधार से ऑनलाइन मोबाइल के जरिए ऐसे करें लिंक
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड यूजर्स) या ऐप स्टोर (आईफोन यूजर्स) से Voter Helpline App डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा.
इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को खोलें और “I agree” और फिर “Next” पर क्लिक करें.
कई ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें से पहले विकल्प “Voter Registration” पर क्लिक करें.
“Electoral Authentication Form (Form6B)” और फिर “Lets Start” को चुनें.
अपना मोबाइल नंबर भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
ओटीपी भरें और फिर इसके बाद “Verify” पर क्लिक करें.
इसके बाद पहला विकल्प “Yes I have voter ID” और फिर “Next” पर क्लिक करें.
अब अपना वोटर आईडी नंबर भरें और राज्य चुनें.
इसके बाद “Fetch Details” और “Proceed” पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर जो डिटेल्स मांगी जा रही है, उसे भरें और “Next” पर क्लिक करें.
इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अपने स्थान की डिटेल्स दें और फिर “Done” पर क्लिक करें.
फॉर्म 6बी का प्रिव्यू पेज दिखेगा.
सभी डिटेल्स चेक करें और फॉर्म को सबमिट करने के लिए “Confirm” पर क्लिक करें.
कंफर्म होने के बाद फॉर्म 6बी का रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा.
फॉर्म-6बी चुनाव आयोग के साथ अपना आधार नंबर साझा करने का फॉर्म है और यह nvsp.in पर भी उपलब्ध है.
वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के एक नहीं 5 तरीके है. इन तरीकों में से जो आपको अच्छा लगे आप उसी तरीके से इस कार्य को पूर्ण कर सकते है.
वेबसाइट के जरिए , ऐप के माध्यम से, SMS से, Call से, बूथ पर जाकर

वेबसाइट के जरिए
http://www.nvsp.in पर विजिट करें और इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें, राज्य, जिला, व्यक्तिगत दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें, जानकारी सरकारी डेटाबेस से मेल खाती है, तो विवरण दिखाई देगा, स्क्रीन के बाईं ओर दिख रहे अब फीड आधार नंबर पर क्लिक करें, अब पॉप-अप पेज दिखाई देगा, जहां आपको एक बार फिर मांगी गई जानकारी भरना होगा, सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें

ऐप के माध्यम से
सबसे पहले Voter Helpline App के होमपेज पर Voter Registration पर क्लिक करें, यहां पर Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें, यहां पर मोबाइल नंबर दर्ज करें और SEND OTP पर क्लिक करें और Verify करें, यहां Yes Have Voter ID number पर Click करें, अब Voter Card Number दर्ज करें, अब नया पेज ओपन होगा जहां पर आपकी पूरी जानकारी दिखेगी, उसके बाद Next पर क्लिक करें, यहां पर Aadhar Number, Mobile Number, Email Id और Place दर्ज करें फिर Done पर क्लिक करें, अब आपके सामने Preview Page पेज में सभी जानकारी Confirm करें,अंत में आपको Reference number प्राप्त होगा जिसको कहीं नोट करके रख लें

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------