राज्य

छत्तीसगढ़ में हथौड़े से मार-मारकर ले ली पत्नी की जान, फिर पति ने लगा ली फांसी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी का क़त्ल करने के बाद फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने आज यानी मंगलवार (11 जुलाई) को इस बारे में जानकारी दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में पवन बिंझवार (37) ने पत्नी सुमति बिंझवार (35) का क़त्ल कर दिया और इसके बाद फांसी लगाकर कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली। उरगा थाना के प्रभारी युवराज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि ढनढनी गांव का रहने वाला पवन सोमवार की सुबह अपनी पत्नी सुमति को लेकर ससुराल गया था और रात 10 बजे दोनों घर लौट आए थे।

तिवारी ने आगे बताया कि ससुराल से लौटने के बाद पवन और सुमति के बीच झगड़ा होने लगा। गुस्से में पवन ने सुमति के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे सुमति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाद में पवन ने घर में फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि पुलिस को आज सुबह जब घटना की सूचना मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------