जनपद के चयनित ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्र कराये जायेगें उपलब्ध
बरेली, 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के आदेशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट/प्र0अधि0 समारोह रेनू सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के लोक कलाकारों को ग्राम पंचायतों के समन्वय से वाद्ययंत्र क्रय के लिये अनुदान दिये जाने की कार्ययोजना संस्कृति विभाग द्वारा अनुमोदित की गयी है। उक्त हेतु ग्राम पंचायतों का चयन कर आवेदन उपलब्ध करायें। भजन कीर्तन मण्डली/गुरू शिष्य परम्परा, स्थानीय लोकगीत/लोकनृत्य भजन, संस्कार गीत, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरंतर संचालन/आयोजित करने वाली ग्राम पंचायतों को वाद्ययंत्र अनुदान दिये जाने में प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने बताया है कि प्रथम चरण में मण्डलीय जनपदों से दस-दस चयनित ग्राम पंचायतों तथा शेष समस्त जनपदों से पांच-पांच ग्राम पंचायतों, जो सांस्कृतिक आयोजन प्रिय हों अथवा जहां सांस्कृतिक गतिविधियां निरन्तर संचालित हों, का चयन सम्बंधित जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायतों को एक-एक सेट वाद्ययंत्रों (हारमोनियम, ढोलक, झांज, मंजीरा, करताल अथवा घुंघरू आदि) का क्रय कर संस्कृति विभाग द्वारा अनुदानित किया जायेगा। जनहित में लोक कलाकारों के हितार्थ एवं प्रोत्साहन के दृष्टिगत वाद्ययंत्रों के क्रय हेतु शतप्रतिशत धनराशि विभाग द्वारा वहन की जायेगी।
वाद्ययंत्र प्राप्त करने हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के आवेदन पत्र सम्बंधित जिलाधिकारी के माध्यम से निदेशक, संस्कृति निदेशालय लखनऊ को 10 दिवस के अन्दर उपलब्ध करायें जाने हैं। चयनित ग्राम पंचायतों को वाद्ययत्रों का एक-एक सेट लखनऊ में आयोजित समारोह में ग्राम प्रधान अथवा ग्राम प्रधान द्वारा नामित प्रतिनिधियों को प्रदान किया जायेगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट