उत्तर प्रदेश

जनपद के मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 

बरेली,01 जुलाई। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से शनिवार को लोकभवन में शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, डी0बी0टी0 एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों/गतिविधियों का शुभारम्भ/लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। जिसका सजीव प्रसारण मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टेट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर जनपद में मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जनवायु परिवर्तन डॉ0 अरूण कुमार, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, एम.एल.सी कुंवर महाराज सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 विधायक कैण्ट डॉ0 संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डा0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक मीरगंज डीसी वर्मा व जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की गरीमामयी उपस्थिति में मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023-24 में राज्य स्तरीय मेधावी छात्र/छात्राओं को एक लाख रुपये व जनपद स्तरीय मेधावी छात्र/छात्राओं को छात्र/छात्राओं को 21 हजार रुपये का चैक, प्रशस्ति पत्र, मैडल व टैबलेट प्रदान किया गया।

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में राज्य स्तर पर जनपद बरेली से इण्टरमीडिएट में जनपद की रिया गंगवार ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर राज्य स्तर पर आठवां स्थान, वंशिका ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर राज्य स्तर पर नवां स्थान तथा प्रतिभा गंगवार ने 96 प्रतिशत अंक पाकर राज्य स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त किया है इसी प्रकार हाईस्कूल में रश्मि गंगवार ने 97.50 प्रतिशत अंक पाकर राज्य स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सम्मिलित रहे।

जनपद स्तर पर इण्टरमीडिएट में विवेक कुमार गंगवार ने 95.80 प्रतिशत, अमन कुमार ने 95.80 प्रतिशत, स्नेहा दीक्षित ने 95.60 प्रतिशत, मोहनी गंगवार ने 95.60 प्रतिशत, आनन्द विवेक ने 95.20 प्रतिशत, अजय कुमार सिंह ने 95.20 प्रतिशत, निखिल शर्मा ने 95.20 प्रतिशत, रुबी गंगवार ने 95.20 प्रतिशत, साक्षी प्रजापति ने 95.20 प्रतिशत, शिवम ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं तथा हाईस्कूल में जनपद स्तर पर हर्षित यादव ने 94.33 प्रतिशत, संतोष गंगवार ने 94.33 प्रतिशत, दिव्य यादव ने 94.17 प्रतिशत, अतुल बाबू ने 94.17 प्रतिशत, स्नो ने 94.00 प्रतिशत, प्राची सिंह ने 93.67 प्रतिशत, नितिन गंगवार ने 93.67 प्रतिशत, विकास बाबू ने 93.67 प्रतिशत, हार्षिका गोविन्द ने 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

उक्त समस्त मेधावी छात्रा/छात्राओं को मा0 जनप्रतिधियों व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया व उन्हे बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल जीवन की कामना भी की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्र0 दिनेश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------