जनपद बरेली की जनता को जाम से निजात दिलाने हेतु आयुक्त, बरेली मण्डल की पहल
बरेली ,19 जुलाई । बरेली नगर निगम क्षेत्र में ई-रिक्शों की बढ़ती संख्या के कारण शहरवासियों को हो रही असुविधा के दृृष्टिगत आयुक्त बरेली मण्डल द्वारा जिलाधिकारी, बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली, आर0टी0ओ0, बरेली, सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली, ई-रिक्शा चालक एवं ई-रिक्शा विक्रेताओं के साथ आयुक्त सभागार में बैठक की गयी। बैठक में ई-रिक्शा के रूट निर्धारण, ई-रिक्शा की कलर कोडिंग, नये खरीदे जाने वाले ई-रिक्शों के संचालन की प्रक्रिया, ई-रिक्शा को दाहिनी तरफ बंद करने, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके, चालको-विक्रेताओं की अन्य समस्याओं आदि पर व्यापक चर्चा की गयी।
ई-रिक्शों के संचालन हेतु बैठक में नगर क्षेत्र के 06 रूट निर्धारित किये गये। निर्धारित रूटों पर कलर कोडिंग करायें जाने हेतु आयुक्त बरेली मण्डल द्वारा निर्देशित किया गया साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि रूट के शुरूआत एवं अन्त में की जायेगी ई-रिक्शों हेतु पार्किंग व्यवस्था की जाये, जिससे शहर में लगने वाले जाम से जनमानस को मुक्ति मिल सके।
नगर क्षेत्र में निर्धारित किये गये 06 रूट, निर्धारित रूटों की की जायेगी कलर कोडिंग
प्रथम रूट रेलवे जंक्शन से सुभाषनगर, चौपला चौराहा, खलील तिराहा, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर चौराहा, बरेली कॉलेज तिराहा, पटेल चौक होते हुये चौपला चौराहा तक (रंग लाल), द्वितीय रूट सैटेलाइट से श्यामतगंज, कालीबाडी, बरेली कॉलेज तिराहा, पटेल चौक, नॉवल्टी, पुराना बस अड्डा सिकलापुर होते हुये सैटेलाइट तक (रंग पीला), तृतीय रूट रेलवे जंक्शन से कैण्ट एरिया, कान्दरपुर, बियावान कोठी होते हुये सैटेलाइट तक (रंग नीला), चतुर्थ रूट कोहाड़ापीर पैट्रोल पम्प तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुये इज्जतनगर स्टेशन तिराहा तक (रंग हरा), पांचवा रूट इज्जतनगर स्टेशन तिराहा से किला क्रासिंग वाया हार्टमैन फ्लाई ओवर होते हुये किला क्रासिंग तक (रंग गुलाबी) छठा रूट डेलापीर से संजयनगर, मॉडल टाउन, ईट पजाया, श्यामतगंज पुल, सांई मंदिर, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट होते हुये गांधी उद्यान तक (रंग केसरी) समस्त ई-रिक्शा रूटों की वापसी भी निर्धारित रूटों से ही होगी। आयुक्त महोदया द्वारा उक्त रूटों पर साईन बोर्ड तथा पार्किंग बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया।
यात्रियों की सुरक्षा हेतु ई-रिक्शें का दायां भाग करना पड़ेगा बंद
आमतौर पर यह देखा गया है कि ई-रिक्शे ओवरलोडिंग की वजह से दायी ओर गिर जाते हैं अथवा दोनों ओर से खुले होने की वजह से यात्री दांयी ओर भी उतर जाते है, जिससे वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आयुक्त महोदया की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शों का दांया भाग बंद किया जाना चाहिए।
अब ई-रिक्शा चालकों को भी बनवाना पड़ेगा ड्राइविंग लाईसेंस
आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त ई-रिक्शा चालकों को ड्राईविंग लाईसेंस बनवाना पडे़गा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके की प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा ही ई-रिक्शा चलायें जा रहें हैं। चालकों को ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने हेतु 02 माह का समय प्रदान किया गया।
शहरी क्षेत्र में नहीं आयेंगे अब ग्रामीण क्षेत्र के ई-रिक्शे
शहर में जाम एंव यातयात व्यवस्था के दृष्टिगत निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र हेतु पंजीकृत ई-रिक्शों का ही संचालन किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत ई-रिक्शों का किसी भी स्थिति में शहरी क्षेत्र में संचालन नहीं किया जायेगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट