उत्तर प्रदेश

जनपद में गौवंश संरक्षण को लेकर बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 27 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद में गोवंश संरक्षण को लेकर विकास भवन स्थित सभागार में बैठक आहूत हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 13 वृहद गौ संरक्षण केन्द्र बनने थे, जिसमें 10 बन गये हैं और 07 गौशालाओं को हैंडओवर करा दिया गया है तथा अवशेष तीन गौशालाएं भी अतिशीघ्र हैंडओवर हो जायेगी।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों/अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देश दिये गये कि आगामी 05 जुलाई तक अभियान चलाकर गौवंशों को संरक्षित किया जाना है, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर नंदियों को संरक्षित किया जाये यदि नंदी के कारण कहीं कोई दुर्घटना होती है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में स्थाई/अस्थाई गौआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण हेतु गोचर/चारागाह भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उस पर हरा चारा उगाये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में उप जिलाधिकारी बहेड़ी द्वारा अवगत कराया गया कि 10 एकड़ का एक क्षेत्र खण्ड विकास अधिकारी बहेड़ी को हरा चारा उगाये जाने हेतु उपलब्ध कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र के चारों तरफ पेड़ लगवाने तथा भूमि पर नैपियर घास उगाने के निर्देश दिये।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी शेरगढ़ व बहेड़ी को नयी गौशाला के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि का चयन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper