Wednesday, January 28, 2026
Latest:
उत्तर प्रदेश

जनपद में धान क्रय 20 अक्टूबर से प्रारंभ होगा:सोनी गुप्ता

रायबरेली,19 अक्टूबर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सोनी गुप्ता ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 हेतु समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि धान कॉमन मूल्य रू0 2183 प्रति कुंटल, धान ग्रेड ए मूल्य रू0 2203 प्रति कुंटल खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु ऑनलाइन कृषक पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके हैं। अब तक जनपद रायबरेली में कुल 7720 कृषकों द्वारा अपना पंजीकरण धान विक्रय हेतु कराया गया है। कृषकों को धान विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिन कृषकों द्वारा अपना ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया गया है, वह अपना पंजीकरण यथाशीघ्र करा ले, जिससे उसके सत्यापन का कार्य पूर्ण हो सके और कृषकों को अपना धान राजकीय क्रय केन्द्रों पर विक्रय करने में सुविधा हो ।
उन्होंने बताया कि कृषक बन्धुओं की सुविधा हेतु खाद्य विभाग के 32 पी०सी०एफ० के 42 पी०सी०यू० के 12 एवं भा०खा०नि० के 05 कुल 91 धान कय केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जनपद के सभी कृषक भाईयों को अवगत कराना है कि शासन द्वारा जनपद में धान क्रय की अवधि दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है। अतएव जनपद में दिनांक 20.10.2023 से सभी क्रय एजेंसियों के क्रय केन्द्र क्रियाशील रहेंगे।
कृषक भाईयों से अनुरोध है कि धान विक्रय हेतु अपना पंजीकरण कराते हुए भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

---------------------------------------------------------------------------------------------------