जनपद में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बरेली, 22 जून। पूरे जनपद में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल पूर्ण उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। योग दिवस पर मुख्य आयोजन बरेली कॉलेज के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस का आयोजन मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार के मुख्य अतिथ्य व मा0 सदस्य विधान परिषद हरि सिंह ढिल्लो, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, मा0 विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, नोडल अधिकारी बरेली/अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में बरेली कॉलेज के प्रांगण में किया गया।
योग दिवस के अवसर पर मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम सभी को योग जरूर करना चाहिए, इससे हम निरोग रहते हैं, मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा मानसिक विकारों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, योग से हमें मानसिक शांति, आत्मविश्वास, मनोबल, संयम, और सहन शक्ति मिलती है। शारीरिक जटिलताओं से मुक्ति पाने के लिये समुचित जानकारी करके प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के योगासन करना एक बेहतरीन व निशुल्क उपचार है क्योंकि जो फिट है वह हिट है।
अपर प्रमुख सचिव ने अपने सम्बोधन में कहा कि योग हमारे जीवन में नित्य शामिल होना चाहिए, इससे आप स्वस्थ्य एवं रोगमुक्त रहते हैं प्रतिदिन योगा करके मानव शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होकर स्वस्थ रहता है। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिये योगा बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने की अपील की और कहा कि आज के विषम परिस्थितियों में जब आदमी की सोच बदल गयी है, खान पान, रहन सहन बदल गया है, इस भौतिकता के युग में हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं, जो जीवन के लिए अत्यंत घातक है, योग दिवस हमें बताता है कि व्यक्ति को सूर्योदय के पूर्व उठना चाहिए, नियम, संयम को अपने जीवन में अत्यधिक महत्व देना चाहिए तभी व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है।
योग प्रशिक्षकों द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, भ्रामरी, पवनमुक्तासन, वज्रासन, हलासन, सर्वांगासन, अनुलोम-विलोम और प्राणायम का अभ्यास उपस्थित लोगों को कराकर इन योगासनों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों और महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। योग सप्ताह 15 जून से 20 जून 2024 के मध्य आयोजित प्रतियोगिताओं (रंगोली, स्लोगन, योगाभ्यास, निबंध, भाषण) के विजयी छात्र/छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अमरदीप सिंह नायक सहित जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, आर्यवीर योग संस्था, वेदांशी एनर्जी एशोसिएशन, गायत्री परिवार, पंतजलि योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी, क्रीड़ा भारती, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में बरेली कॉलेज प्रांगण में एक साथ योगाभ्यास किया ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट