राज्य

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, सीआरपीएफ के 7 जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 7 जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के सोफीपोरा गांव में सीआरपीएफ की एक गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। सूत्रों ने कहा, “दुर्घटना में 178 बटालियन के सीआरपीएफ के 7 जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”