Featured NewsTop Newsराज्य

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एसयूवी के खाई में गिरने से 6 की मौत – तीन अन्य घायल

श्रीनगर । जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर (On Jammu-Srinagar Highway) एसयूवी (SUV) के खाई में गिरने से (Falls into a Gorge) 6 की मौत हो गई (6 Killed) और तीन अन्य घायल हो गए (Three Others Injured) । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक एसयूवी के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए ।

पुलिस ने कहा कि, यह घटना तब हुई जब रविवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के रामसू खंड में शादी की पार्टी ले जा रहे एसयूवी के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह खाई में जा गिरा । पुलिस ने कहा, वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसकेआईएमएस श्रीनगर में इलाज के लिए भर्ती एक घायल महिला ने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। शेष घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।