उत्तर प्रदेश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने पानी की टंकी का किया उद्घाटन

रायबरेली, 4 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ रायपुर महेरी में पानी की टंकी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर तक जल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश सरकार की मंशा है की हर घर तक नल से जल पहुंचे। इस टंकी के निर्माण से आसपास के लोगों को स्वच्छ और शुद्ध जल पीने को मिलेगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी के साथ वहां पर पौधरोपण भी किया और कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को बचाए रखें। जिससे कि हमारे आने वाली पीढियां को साफ सुथरा और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर उनके साथ सदर विधायक अदिति सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।