धर्मलाइफस्टाइल

जानिए क्या है घी का दान करने के फायदे

नई दिल्ली: आजतक आपने कई बार तेल का दान किया होगा .हमारे पुराणों में बताया गया है की तेल के दान से शनिदेव प्रसन्न होते है और साथ ही तेल का दान करने से शनि की साढ़ेसाती भी दूर हो जाती है. वैसे ज्यादातर लोगों ने तेल दान किया ही होगा, पर क्या आपने कभी घी का दान किया है. शिवपुराण में घी के दान के महत्व के बारे में बताया गया है. शिवपुराण में बताया गया है की अगर घी दान का दान किया जाये तो इससे शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है.

1-शिवपुराण में बताया गया है की अगर रोजाना थोड़े से नमक का दान किया जाये तो बुरा समय जल्द ही दूर हो जाता है.

2-अकाल मृत्यु से बचने के लिए नियमित रूप से थोड़े से तिलो का दान करना चाहिए.इसे दान करने से शक्ति भी प्राप्त होती है.

3-अगर आप वस्त्रों का दान करते है तो आपको कभी भी कोई रोग नहीं होगा और साथ ही आपकी उम्र भी बढ़ेगी.

4-अनाज का दान करने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है.घर हमेशा धन धान्य से भरपूर रहता है.

5- गुड़ का दान करने से मनचाहा और शुद्घ भोजन मिलता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------