जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना में घायल लोगों का अस्पताल पहुंचकर लिया हाल-चाल
बरेली, 19 फरवरी। जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटना , जिसमें दो लोगों की मृत्यु हो गयी एवं चार लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी होने पर तुरन्त जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल-चाल जाना तथा उनके परिवार से वार्ता कर सांत्वना दी।
जिलाधिकारी ने घायलों को सही इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये तथा इस मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट