जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें नहर पर कब्जे की शिकायत पर लिया गया एक्शन
बरेली, 05 फरवरी।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विगत दिवस तहसील नवाबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ था। जिसमे सिंचाई विभाग की नहर पर कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई। जिसको गम्भीरता से लेते हुए कब्जेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
कैलाश नहर पर अतिक्रमण करने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक हल्का सरौरा के पद पर तैनात प्रदीप कुमार सक्सेना ने थाना क्योलड़िया में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि कुछ दिवस पूर्व जब वह गश्त करते हुये ग्राम क्योलड़िया पहुंचे तब उन्होंने पाया कि वहां नहर पर सुम्मेर लाल, मुनीश, राकेश, नन्हेशाह तथा अज्ञात के द्वारा नहर पर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था, कुछ दिन पूर्व उक्त व्यक्तियों को विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिये तीन दिन का समय दिया गया था। परंतु समयावधि बीत जाने के पश्चात भी इनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतः सम्बंधितों के विरूद्व सार्वजनिक सम्पति निवारण अधिनियम-1984 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट