उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 09 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
अधिशासी अभियंता जल निगम विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 35 ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सूची लेकर सम्बंधित ग्रामों के ग्राम प्रधानों को बुलवाकर वास्तविक स्थिति जानने के निर्देश दिये। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद में 19783 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है और निराश्रित महिलाओं की पेंशन की प्रथम किस्त भेजी जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वृद्धावस्था पेंशन की प्रथम तिमाही की किस्त अभी लाभार्थियों के खातों में नहीं गयी है सम्भवता माह के अन्त तक किस्त चली जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए 10 अगस्त से 10 अक्टूबर, 2023 किये जा सकेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा अभी तक पौधारोपण की जियो टैगिंग नहीं की गयी है वह शीघ्रता से जियो टैगिंग करवाये, 15 अगस्त तक जियो टैगिंग शत प्रतिशत की जानी है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पंचायत भवनों का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुये हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि राशन की रिक्त दुकानो का शीघ्र आवंटन किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के निर्माण कार्यों में शिथिलता पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराकर समयान्तर्गत पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि सीएम डैशबोर्ड में 53 विभागों की 600 परियोजनाओं की समीक्षा हर 15 दिन में मुख्य सचिव व प्रतिमाह मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आरम्भ की गयी है। इसलिये समस्त सम्बंधित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति बनाये रखें।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयों समस्त स्टाफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, ‘मेरा देश‘ एवं हर घर तिरंगा अभियान‘‘ के अन्तर्गत दिनांक 9 अगस्त को हाथ में मिट्टी लेकर पंच-प्रण शपथ लें और शपथ लेते हुये भारत सरकार की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर सेल्फी (सामूहिक/एकल) अपलोड करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, जिला वनाधिकारी श्री समीर कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री तेजवंत सिंह, जनपद स्तरीय अधिकारी सहित निर्माण एजेंसियां उपस्थित रहीं । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------