Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


बरेली , 21 सितंबर । जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार भवन में ग्राम पंचायत विकास योजना(GPDP) वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 9 थीम से संबंधित विभागों के साथ फ्लैगशिप योजनाओं अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यो के ऊपर चर्चा की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 09 थीम के अंतर्गत समस्त कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
इसके पश्चात कचरा मुक्त भारत अभियान स्वच्छता पखवाड़े जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाना है को सफल बनाने हेतु मीटिंग की गई। जिसमें जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनपद के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप इस पखवाड़े को जन आंदोलन का रूप देते हुए सफल बनाएं एवं ग्राम पंचायत में साफ सफाई फॉगिंग एंटी लार्वा का छिड़काव झाड़ियां का कटान, तालाब की साफ सफाई जल भराव की स्थिति को समाप्त करते हुए विशेष अभियान चलाकर इस स्वच्छता पखवाड़े को सफल बनाएं एवं जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देश दिए गए की वह ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नामित कर स्वयं भी भ्रमण कर साफ सफाई एवं इस पखवाड़े का प्रचार प्रसार कराए। अंत में स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए प्रत्येक को सौ व्यक्तियों को शपथ दिलाने हेतु निर्देशित भी किया गया ।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ,समस्त नामित जनपद स्तरीय अधिकारी गण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------