जिलाधिकारी के निर्देशन में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान
बरेली , 23 अक्टूबर। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसील सदर में 3 दिवसीय सघन अभियान(20-22 अक्टूबर)चलाया गया,जिसमें,नियमानुसार अतिक्रमण तहटाने हेतु भूमि चिन्हित की गई!
नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व टीमों का गठन किया गया।
राजस्व टीमों क्रमशः नायब तहसीलदार रिठौरा विदित कुमार द्वारा ग्राम मुड़िया अहमदनगर तथा ग्राम म्यूडी रानी मेवा कुंवर में लगभग 13 बीघा . , नायब तहसीलदार भोजीपुरा निरंकार सिंह द्वारा ग्राम पचदौरा देओवरिया में लगभग 6 बीघा तथा 3 बीघा भूमि. , नायब तहसीलदार चौबारी अनुजा अत्री द्वारा ग्राम बेटी देह जागीर और खजुयायी में लगभग 13 बीघा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
कुल लगभग 35 बीघा भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी,जिसका प्रयोग गौशाला, जल जीवन मिशन, कायाकल्प विद्यालय,रास्ता आदि हेतु प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस बल के सहयोग से शकुशल संपन्न हुई। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट