जिलाधिकारी ने ग्राम खनगवां श्याम में संचालित वृहद गौशाला का किया निरीक्षण
बरेली, 07 सितंबर। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कल जनपद बरेली के विकास खण्ड मझगवां के ग्राम खनगवां श्याम में संचालित वृहद गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में 305 गौवंश संरक्षित हैं। वहां उन्होंने गौवंश पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में संरक्षित गौवंशों के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मझगवां को निर्देश दिए कि एक नंदी गोआश्रय स्थल की स्थापना की जाए। तहसीलदार ने जिलाधिकारी को बताया कि पशुओं के लिए दो एकड़ में नेपियर घास भी बोई गई है।
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी आंवला श्री गोविंद मौर्य, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी मझगवां, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट