जिलाधिकारी ने जिला जेल का किया निरीक्षण
रायबरेली,29 सितम्बर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला जज तरुण सक्सेना के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विचाराधीन और सजा प्राप्त कैदियों को दिए जाने वाले भोजन और पेयजल की शुद्धता का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जेल अधीक्षक से कैदियों के समय-समय पर होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में भी जानकारी हासिल की। इसके अंतर्गत उन्होंने कुछ कैदियों से बातचीत भी की। जेल अधीक्षक ने जिलाधिकारी को बताया कि कैदियों की समय-समय पर काउंसलिंग की जाती है। साथ ही उन्हें विधि संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए जेल में विधि साक्षरता कैंप भी लगाए जाते हैं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे।

