जिलाधिकारी ने प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

रायबरेली,28 दिसम्बर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कैंप कार्यालय में एनएचएआई की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से जरूरी जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने रायबरेली-प्रयागराज मार्ग 24बी के चौड़ीकरण एवं बाईपास,रिंग रोड द्वितीय चरण में और रायबरेली-जगदीशपुर मार्ग के चौड़ीकरण में प्रतिकर वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही सलोन-जायस जगदीशपुर रोड़ के निर्माण हेतु अर्जित भूमि में धारा-3ए की कार्यवाही पूर्ण होने पर, धारा-3डी की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये। इसके अलावा लालगंज-उन्नाव मार्ग में प्रतिकर वितरण में तेजी लाने एवं अर्जित गाटाओं के अतिशीघ्र अमलदरामद के निर्देश दिये।

बैठक में उप जिलाधिकारी (प्रशासन) के अतिरिक्त एनएचएआई विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------

